मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के जोजावर कृषि कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय जागरूकता किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ
राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देश से मारवाड़ जंक्शन के जोजावर कृषि कार्यालय पर आत्मा योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ, सहायक कृषि निदेशक पाली अशोक कुमार राजपुरोहित के ने उन्नत कृषि के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कारी योजनाओं एवं विधियों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं किसानों को अच्छी फसल उन्नत कृषि के बारे में जागरूक किया।