जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम नरवार 29 के जरहा के बीच सीमा मे स्थित सिद्धबाबा पहाड़ी मे आयोजित 11 दिवसीय शिवपुराण कथा और सत्संग किया जा रहा है।जिसमे कथावाचक पं.सुरेश रामायणी व्याकरण आचार्य द्वारा नारद मोह त्रिदेव उत्पत्ति पार्वती जन्मोत्सव का वर्णन किया है।इस कथा को सुनने काफी संख्या मे क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।