दुर्गुकोंदल: आमापारा सिवनी में पारंपरिक हुल्की नृत्य ने गांव के आंगन में गूंज उठी
विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम आमापारा मे दीपावली पर्व के दूसरे दिन आज गोवर्धन पूजा के पश्चात पारंपरिक हल्की नृत्य का आयोजन बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास से किया गया।यह नित्य स्थानीय आदिवासी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है जो पीडियों से चली आ रही है।जिसमें लोग एकत्र होकर हल्की नृत्य के साथ आनंद लिए।