बोकारो झरिया ओपी क्षेत्र के पटना गैरेज स्थित मीना देवी के बंद आवास का ताला तोड़कर सोने - चांदी के ज्वेरात के अलावे दस हजार रुपए नगदी की चोरी होने की समाचार शुक्रवार को 3बजे प्रकाश में आया है। चोरों ने उस घर की चारदीवारी लांघ कर आंगन में प्रवेश कर दरवाज़े का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर बोकारो झरिया ओपी की पुलिस पहुंची और...