गोराडीह: गोराडीह में सीएसपी संचालक से कट्टा दिखाकर 1 लाख 6 हजार रुपये लूटे
गोराडीह थाना क्षेत्र के महगामा मोड़ के समीप बदमाशों ने कट्टा का भय दिखाकर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 106000 रूपये और मोबाइल लूट लिया। घटना मंगलवार के करीब 12 बजे की बताई गई। सीएसपी संचालक भागलपुर के मारूफचक निवासी अमित कुमार ने बताया कि बांका के भथुआचक में सीएसपी चलाता हूं। साथ ही मोबाइल रिपेयर का काम करता हूं।