मोरी: ग्राम ओडाटा में मृतक के परिजनों को प्रति व्यक्ति ₹4 लाख का चेक दिया गया
गुरुवार रात्रि को ग्राम ओडाटा के मोरा तोक की गुर्जर बस्ती मे कच्चा आवासीय भवन की दीवार गिरने से उसमें सो रहे गुर्जर समुदाय के 4 लोगों की दबने से मृत्यु हुई। उक्त स्थान पर तहसीलदार मोरी, राजस्व टीम,मेडिकल टीम मौजूद है। शव को पीएम हेतु सीएचसी मोरी लाया गया है। मृतक के परिजनो को अहेतुक राशि के रूप में प्रति व्यक्ति 4 लाख तथा कुल रूपए 16 लाख का चेक दिया गया।