कन्नौज: कन्नौज जिले के इन्दरगढ़ पटेल नगर स्थित काली देवी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, व्यास रामानंद जी बृंदावन धाम से पधारे
कन्नौज जिले के इन्दरगढ़ पटेल नगर स्थित काली देवी मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन, बृंदावन धाम मथुरा से पधारे कथा व्यास रामानंद त्रिपाठी ने कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि परमात्मा है जादूगर औैर यह सारा क्या है इन्द्रजाल है, और इस इन्द्रजाल में हर कोई फंसा हुआ है। क्यों कि यह मायाजाल सब झूंठा है इसमें सत्यता बिलकुल नही है। सत्यता केवल ईश्वर की भक्ति है ।