सिंघेश्वर: दुलार पिपराही में 12 लोगों को गृह क्षति के तहत आपदा राशि मिलेगी
दुलार पिपराही में 12 परिवार को गृह क्षति के तहत आपदा राशि दी जाएगी. रविवार शाम 5 बजे कहा कि विगत तिथि को आये भीषण आंधी पानी के कारण मौजा पिपराही के वार्ड 6 में ऋषिदेव टोला में ऋषिदेव परिवार के झोपड़ी गिरने की सुचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा सदर संतोष कुमार, अंचल अधिकारी, सिंघेश्वर नवीन कुमार सिंह के द्वारा दुलार पिपराही का स्थल निरीक्षण किया.