निवास तिराहे पर देर रात्रि शुक्रवार को पुलिस गश्त के दौरान एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त शनिवार को की गई युवक का नाम भागचंद मरावी उम्र 22 वर्ष ग्राम फड़की मॉल का बताया गया वही निवास बीएमओ डॉक्टर विजय पेगवार ने शनिवार शाम पांच बजे मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण अधिक ठंड से हुई हैं और उन्होंने यह भी कहा कि युवक शराब का भी आदि था ।