पिंड्रा: बड़ागांव हादसे में घायल सफाईकर्मी की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बिरापट्टी निवासी सफाई कर्मचारी सत्यप्रकाश पुत्र लालजी प्रसाद की सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 7 अक्टूबर को हरहुआ फ्लाईओवर पर हुआ था, जब सत्यप्रकाश अपने साथियों के साथ सड़क की सफाई कर रहे थे। एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।