बहेड़ी: सुन्नी नगर स्थित एसएस गारमेंट के कारखाने पर पड़ा छापा, एक मशहूर ब्रांड के लिए बन रहे थे जैकेट, हुडी आदि
बहेड़ी के सुन्नी नगर में एक मशहूर कंपनी की टीम ने एक कपड़ों के कारखाने पर छापेमारी की इस छापेमारी के चलते आस पास के कपड़ा कारखाना संचालकों में हड़कंप मच गया दरअसल लाकोस्ट कंपनी के ए.आर.मुताबिक उनको सूचना मिली कि बहेड़ी के मोहल्ला सुन्नी नगर स्थित एसएस गारमेंट्स के नाम से चल रहे कपड़ों के कारखाने पर लाकोस्ट कंपनी का लोगों का इस्तेमाल कर जैकेट आदि बन रही हैं।