शाहबाद: रामपुरिया गांव के समीप कंटेनर पलटा, बड़ी दुर्घटना टल गई
Shahbad, Baran | Nov 5, 2025 जानकारी बुधवार शाम 5 बजे मिली राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रामपुरिया गांव के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया। ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।