बबेरू: बबेरू कस्बे के मरका रोड में नमकीन सहित अन्य सामग्री के गोदाम में लगी भयंकर आग, 50 से 55 लाख की सामग्री जलकर खाक
Baberu, Banda | Oct 22, 2025 बबेरू कस्बे के मरका रोड निवासी रमन गुप्ता जो कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से एजेंसी चलाता है,जिसमें 10 एजेंसियों का सामान गोदाम में भरा हुआ था। जिसमें टीएस ग्रुप, नमकीन मुरैनो नमकीन पल्स टॉफी मसला, आचार सहित अन्य सामग्री की एजेंसी थी जिसकी गोदाम में आज बुधवार की सुबह भयंकर आग लग गई जिससे 50 से 55 लाख का नुकसान हुआ है वहीं बगल में दो भाइयों के कच्चे मकान भी जल गए।