जावरा: ग्राम उदिया खेड़ी में खेत पर खून की उल्टियां होने से एक व्यक्ति की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 25, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की पुलिस चौकी सरसी के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवेंद्र कुमार से गुरुवार 25 सितंबर को समय 8:14 बजे शाम को मिली जानकारी के मुताबिक भेरूलाल पिता मोहनलाल मारिवाद जाति भील निवासी ग्राम उड़िया खेती ने थाने में सूचना दी बताया कि साधारण पिता मोहनलाल मारिवाद जाती भिल उम्र 42 साल निवासी ग्राम उड़िया खेती को अपने एक खेत पर फोन की उल्टी हुई।