जिले के कोतमा थाना अंतर्गत बंजारी चौक निवासी भागवत प्रसाद साहू रोज की तरह पूजा करने गांव के मंदिर जा रहे था तभी बुरहानपुर गांव के निवासी नरेश साहू ने अपने घर के पास रास्ते में रोक कर भागवत साहू के साथ गाली गलौज मारपीट चालू कर दी और लाठी डंडे और टांगिया से भागवत साहू के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उन्हें सिर और पैर पर गंभीर चोट आई हैं।