मैहर: शारदा लोक निर्माण से उजड़ेंगे गरीबों के आशियाने, पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह ने जताया ऐतराज
म.प्र. सरकार को गौमाता,हिंदुत्व के राग के लिए समूचे देश मे जाना जाता है।लेकिन माँ शारदा प्रबंधन समिति के अधीन संचालित गौशाला बंद होने की कगार पर है।अब सूबे के मुखिया मोहन यादव सरकार के द्वारा मा शारदा लोक का निर्माण मैंहर में कराया जाना है।जहां अंधरा टोला,महाराजानगर,आरकंडी को उजाड़े जाने की खबर सुन पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह के साथ लोगो ने जताया विरोध।