परसा: सरैया में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे के अखंड अष्टमया के लिए निकाली गई भव्य कलशयात्रा
Parsa, Saran | Oct 30, 2025 छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत परसा बाजार के सरैया में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के लिए गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा गुरुवार के दोपहर 12 बजे निकाली गईं. कलशयात्रा मे सैकड़ों महिला पुरुष ने लाल पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में हुए शामिल.