बेहट: शेखुपूरा में पुलिस ने बच्चों और असहाय लोगों के साथ मिलकर दीवाली मनाई, मानवता की मिसाल पेश की
शेखुपूरा मे पुलिस ने असहाय लोगो व बच्चों के साथ दीवाली मनाते हुए मानवता की मिशाल पेश की है l पुलिस ने कहा की असहाय व बच्चों के साथ दीवाली मनाने से ख़ुशी मिलती है l इस दौरान पुलिस ने बच्चों को मिठाईया वितरित की है l