मंझनपुर: सैदपुर पचमाई के बाहर बाजार जाते समय सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक पलटी, 62 वर्षीय वृद्ध गंभीर घायल, प्रयागराज रेफर
खखरेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदपुर पचमई निवासी जीवन लाल (62) पुत्र सवाली बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। गांव के बाहर पहुंचते ही उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीवन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया।