देेेवरिया: देवरिया में 24 घंटे से लगातार बरसात से किसानों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, फसलें हुई जलमग्न
Deoria, Deoria | Oct 5, 2025 देवरिया में बीते 24 घंटे से हुए लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हुआ है जहां उनकी खड़ी फसल जमीन दोष हो गई है रविवार दोपहर 2:00 बजे के करीब पब्लिक एप की टीम क्षेत्र में निकली तो सबसे ज्यादा नुकसान धान और गन्ना के फसल को हुई है जो पूरी तरह से जमीन पर लेट गए हैं जहां किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है तेज आंधी ने...