मोतिहारी: सिरनी में ब्रह्माकुमारी सिकटिया सेवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय दुर्गा माता के चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया
जिले के सिरनी मे ब्रह्माकुमारी सिकटिया सेवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय दुर्गा माता के चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी,रवि सिंह,डॉ बिपुल आनंद,अनूप सिंह,कृष्णकांत,बेगूसराय से आए बीके रंजीत भाई,बीके अभिमन्यू भाई,बीके करूणा बहन ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।