वारिसलीगंज: वारिसलीगंज सीएससी प्रभारी ने गोद लिए टीवी मरीजों को दिया तीसरा पौष्टिक आहार
वारिसलीगंज सीएससी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने गोद लिए टीवी मरीजों को तीसरा पौष्टिक आहार दिया। प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र को टीवी रोग से मुक्त करने को लेकर कई कार्यक्रम चल रही है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एवं एक एलटी के द्वारा दो-दो टीवी मरीजों को गोद लिया गया था जिसे आज तीसरा पौष्टिक आहार दिया गया है।