पथरिया: दीपावली से पहले पथरिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाई दुकानों का निरीक्षण, दूषित बर्फी जब्त
Patharia, Damoh | Oct 15, 2025 पथरिया कलेक्टर,दमोह सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पथरिया नगर में मिठाई दुकानों की जांच की गई। बंडा तिराहा स्थित गोपाल स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। परिसर में संग्रहित खोवा पेड़ा एवं मिक्सचर नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए। परिसर में दूषित एवं दुर्गंधयुक्त बर्फी की एक क्विंटल मात्रा बाजार मूल्