मोठ: पूँछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस कंटेनर से टकराई, कई यात्री घायल, यात्रियों का आरोप- चालक था नशे में
Moth, Jhansi | Oct 17, 2025 झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे-27 पर शुक्रवार को शाम लगभग 5 बजे सूरत से कानपुर जा रही शताब्दी बस (UP78CT7397) एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में चल रही थी और अचानक आगे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर