कायमगंज: भाई दूज पर रोडवेज बसों की कमी से यात्रियों को निजी वाहनों और टेंपो का सहारा लेना पड़ा, सैकड़ों यात्री बस अड्डे पर भटकते रहे
भाई दूज के त्योहार पर रोडवेज बसों पर संचालन सीमित होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बसों की कमी के चलते सैकड़ो यात्री घंटे कायमगंज बस अड्डे पर भटकते रहे। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आई। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को घर पहुंचने के लिए बस अड्डे पर पहुंची। बसें नहीं मिली तो निजी वाहनों और टेंपो का सहारा लेना पड़ा।