कैलारस: जारौली से लौट रहे चाचा-भतीजी का कुटरावली के पास एक्सीडेंट, चाचा रेफर
कैलारस अस्पताल में परिजनो के द्वारा घायल चाचा भतीजी को लाया गया। जानकारी देते हुए बताया कि रामअवतार कुशवाह और उसकी भतीजी नंदिनी कुशवाह दोनो जारौली गांव से धुंधी का पुरा में मकान के नागर में सम्मिलित होने आए थे। वापस लौटते वक्त कुटरावली फाटक के पास जानवर सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। गंभीर हाथ मे चाचा को रेफर किया। घटना आज दिनांक 18 नवंबर शाम 7:00 की है।