राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शासकीय सीनियर बालक छात्रावास मोहझरी में कुष्ठ जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप व जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. ऋतिक पटेल के निर्देश तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अक्षय उपराडे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 48 बालकों की जांच की गई।