कादीपुर: सहिनवा गांव के पास ड्रोन की अफवाह को लेकर रात में बुजुर्ग राहगीर की पिटाई की गई
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहिनवा गांव के पास सोमवार रात लगभग 10:30 बजे एक बुजुर्ग बर्थडे पार्टी से घर की तरफ आ रहा था कि उसकी साइकिल की चैन उतर गई और उसे टॉर्च लेकर ठीक कर रहा था किसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर हमला कर दिया जहां पर उनके सर में गंभीर,, चोट आई