बेहट बार एसोसिएशन बेहट के बार भवन में पहुंचने पर जिला न्यायाधीश एवं मुख्य दंडाधिकारी का समस्त अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस उपलक्ष में बेहट बार एसोसिएशन के बार भवन मे जिला जज सतेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन मे जिला जज ने कहा क़ी जैसा उन्होंने सहारनपुर के बारे मे सुना था यंहा के लोगो को भी वैसा ही पाया है।