टिकारी: टिकारी नगर परिषद में SDM की अध्यक्षता में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर हुई चर्चा
Tikari, Gaya | Apr 26, 2025 नगर परिषद टिकारी के सभागार में शहर के मुख्य सड़क व संपर्क सड़क पर अतिक्रमण को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे बैठक हुई। जिसमें ठेला वेंडर शामिल हुए। जाम की समस्या के स्थायी निदान पर चर्चा करते हुए ठेला लगाने वाले विक्रेता को टिकारी राज इंटर कॉलेज के पीछे बाउंड्री वाल के पास दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। SDM सुजीत कुमार, नप के मुख्य पार्षद मो अजहर इमाम शामिल हुए।