तुलसीपुर: देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर गिरा लगभग सौ वर्ष पुराना पेड़, भवन हुआ क्षतिग्रस्त और विद्युत व्यवस्था हुई बाधित
मंगलवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर लगभग 100 वर्ष पुराना इमली का पेड़ बरसात के कारण गिर गया जिससे विद्यालय का भवन एवं बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हुआ है। पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी टूट गया जिससे विद्यालय सहित आसपास के घरों में भी विद्युत संचालन प्रभावित हुआ है। विद्यालय संचालन भी प्रभावित हो रहा है।