खगड़िया: पूर्वी ठाठा गांव में गड्ढे में डूबने से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत, परिवार में छाया मातम
जिले के मानसी थानांतर्गत पूर्वी ठाठा गांव में सोमवार 12:00 बजे पानी भरें गड्ढे में डूबकर 80 वर्षीया एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका स्थानीय वार्ड 10 निवासी स्व. भोला सिंह की पत्नी जिछिया देवी बतायी जा रही है। परिजनों ने बताया कि जिउतिया व्रत पर वह गांव के निकट स्थित गंडक नदी स्नान के लिए जा रही थी। रास्ते में फिसल जाने से पानी भरे गड्ढे में डूब गई। जानकारी पर