लालगंज: दुर्जनीपुर गांव में ट्रक के धक्के से प्रयागराज निवासी साइकिल सवार की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुर्जनीपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे सड़क पार करते समय साइकिल सवार वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से प्रयागराज के स्वरूपरानी चिकित्सालय ले जा रहे थे कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई।