सिकंदरपुर: पुरुषोत्तम पट्टी गांव में खेत में गिरे तार को लपेटते समय 63 वर्षीय किसान की विद्युत की चपेट में आकर हुई मौत
पुरुषोत्तम पट्टी गांव में खेत में गिरे विद्युत तार को लपेटते समय विद्युत की चपेट में आने से 63 वर्षीय किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को पहुंची परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पूरे गांव में मातम छा गया।