सूरतगढ़ मे फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे 95 दिन से जारी किसानों का धरना सोमवार शाम स्थगित कर दिया गया। एसडीएम और संघर्ष समिति के नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। किसान नेताओं ने बताया कि आंदोलन के दबाव में अब तक 106 करोड रुपए किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। शेष राशि के लिए अधिकारी ने 15 दिन का समय मांगा है।