नारनौल: नागरिक अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों का हंगामा
नारनौल के सिविल अस्पताल में जुड़वा बच्चों की डिलीवरी के बाद एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिससे शनिवार को परिजन भड़क उठे। अस्पताल परिसर में हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत देने को कहा, जिस पर मृतक बच्चे के पिता ने शिकायत तो लिखी, लेकिन बाद में वह शिकायत पुलिस को सौंपी नहीं गई।