दाउदनगर शहर के दबगर टोली मुहल्ले में सोमवार को दबगर समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय दबगर समाज के अध्यक्ष उमेश दास ने की। संतोष दबगर ने सोमवार की शाम 6:00 बजे बताया कि बैठक में दबगर समाज के सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा की गई।अपने-अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाने की अपील समाज के लोगों से की गई।एकजुटता पर बल दिया गया।