ऊना: एमसी पार्क ऊना के पास हाई वोल्टेज ड्रामा, विधायक के बेटे बताकर दी गई बंदूक की धमकी, लोगों ने की पिटाई
एमसी पार्क ऊना के पास मंगलवार शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पंजाब नंबर की कार में सवार युवकों ने खुद को विधायक का बेटा बताते हुए बंदूक निकालने की धमकी दी। किशोरी के कहने पर पहुंचे युवकों ने रेहड़ी संचालक से झगड़ा किया, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया। धमकी देने पर गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।