एकमा: धनवती गांव: पोखरे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
Ekma, Saran | Nov 22, 2025 एकमा थाना क्षेत्र के धनवती गांव में शनिवार के दोपहर करीब 3 बजे मछली पालन के लिए बने पोखरे में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. खेलते-खेलते बच्चे नहाने के लिए पोखरे में उतर गए और गहरे पानी में जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई.मृतकों में उज्जवल कुमार (4 वर्ष) तथा तान्या कुमारी (3 वर्ष), दोनों सगे चचेरे भाई-बहन, धनवती गांव के निवासी थे...............