अरवल: काली मंदिर के पास शॉर्ट सर्किट से आग, दुकान में रखा लगभग 5 लाख का सामान जलकर राख
Arwal, Arwal | Oct 21, 2025 अरवल शहर के काली मंदिर के पास सोमवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई। अचानक लगी आग दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा लगभग 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया और सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।