ददरेजी–आंती–रफीगंज पथ पर सड़क किनारे बड़े-बड़े घास व खरपतवार उग जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के तीखे मोड़ों पर झाड़ियाँ इतनी घनी हो गई हैं कि सामने से आने वाले वाहनों की दृश्यता बाधित हो रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं।