अमौर: अमौर में 25.935 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार, मामला दर्ज
Amour, Purnia | Oct 22, 2025 अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 25.935 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुअनि संगीता कुमारी ,रामरतन कुमार एवं पी०टी०सी० राजेश कुमार पासवान एवं अर्ध सैनिक बलों के साथ विधि व्यवस्था एवं एरिया डोमिनेश एवं अबैध शराबों के विरुद्ध छापामारीके लिए प्रस्थान किया।