गया टाउन सीडी ब्लॉक: गयाजी आरपीएफ टीम ने वंदे भारत एक्सप्रेस में छूटा यात्री का थैला बरामद कर सुरक्षित लौटाया
गयाजी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने आज दिनांक 25 नवंबर मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया कि जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले यात्री का सफेद रंग का थैला वंदे भारत ट्रेन में छूट गया था। जिसे बरामद कर शिकायतकर्ता यात्री को सुरक्षित लौटाया गया।