जनकपुर से 1 साल से लापता युवक राजकुमार शहडोल के बरनानिगई में जीवित मिला
बडवाही घुघरीपारा निवासी गुड्डी पनिका के 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार, जो 17 नवम्बर 2024 से लापता था, को जनकपुर पुलिस ने जिला शहडोल के बरनानिगई गांव से जीवित बरामद कर लिया है। प्रार्थिया ने 12 अगस्त 2025 को गुम इंसान क्रमांक 22/2025 दर्ज कराया था। राजकुमार आखिरी बार छोटू बैगा के साथ मेरठ काम करने गया था, लेकिन छोटू अकेले लौट आया और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी....