दीगोद: खेड़ली सहरान में वन विभाग की मनमानी कार्रवाई, जेसीबी मशीन से किसानों की खड़ी फसलों को किया नष्ट, जेसीबी ज़ब्त
जिले के बूढादीत क्षेत्र के ग्राम खेडली सहरान में ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी दीगोद को सूचना दी कि ग्राम खेडली सहरान में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राजस्व भूमि एवं खातेदारी भूमि पर जेसीबी मशीन की सहायता से जबरन खाई खोदकर किसानों की खड़ी फसलों को खुर्द बुर्द करने का कार्य किया जा रहा है । सूचना पर रविवार दोपहर 12 बजे मौके पर उपखंड अधिकार