कुम्हेर: कुम्हेर डीग रोड मढेरा के पास आवारा सांड से टकराई बाइक, तीन जने गंभीर रूप से घायल, भरतपुर के अस्पताल में भर्ती
कुम्हेर कस्बा सेढ का मढ़ निवासी हरिओम प्रजापत, नितेश जाटव, हीरो प्रजापत शुक्रवार शाम करीब 6: बजे मजदूरी करके डीग से वापिस लौट रहे थे, माढेरा के पास मोटरसाइकिल आवारा सांड से टकरा गई, जिसमें तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों घायलो को कुम्हेर के उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया अक्षर शेष : 21