चायल: मूरतगंज में बीती रात शादी में गए परिवार के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व लाखों के जेवरात उड़ाए
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बस स्टाप धन्नी मूरतगंज में बीती रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों के जेवरात पार कर दिए। परिवार के शादी समारोह में रिश्तेदारी में जाने का फायदा उठाते हुए चोर बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।पीड़ित शिव बालक पुत्र जवाहर लाल ने बटाया की चोर घर से 75,000 रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी गायब!