कुचायकोट: गोपालपुर पुलिस ने तकियाबारी गांव से पशु तस्करी में इस्तेमाल होने की आशंका में 10 पिकअप गाड़ियां ज़ब्त की
गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने की पुलिस और कुचायकोट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकियाबारी गांव से पशु तस्करी में इस्तेमाल होने की आशंका में 10 पिकअप गाड़ी को जप्त किया है। जिसकी जानकारी गोपालपुर थाना प्रशासन द्वारा आज शनिवार को शाम 7:30 बजे दी गई। कार्रवाई के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।