मुसाबनी: मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट के गेट पर नौकरी की मांग को लेकर युवकों का प्रदर्शन
मुसाबनी स्थित एचसीएल कंसंट्रेटर प्लांट में स्थानीय बेरोजगार युवकों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। मुखिया संघ के नेतृत्व में युवकों ने प्लांट के गेट नंबर 06 पर कॉपर और लादे वाहनों को रोक दिया। युवाओं का आरोप है कि एचसीएल प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार देने की अनदेखी कर बाहरी लोगों को नौकरी दे रहा है।