मुज़फ्फरनगर: प्रसिद्ध चेतन मेडिकल स्टोर का मालिक नशे के कारोबार में लिप्त, पुलिस ने नशीली दवाइयां बरामद की, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रवीण जैन और मौ० शाहवेज के कब्जे से 1245 नशीली टेबलेट, 480 कैप्सूल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि प्रवीण जैन के मेडिकल स्टोर के माध्यम से ये दवाइयाँ खरीदी जाती थीं और शातिर तरीके से बेची जाती थीं। पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।